महनार | महनार के रामप्रसाद सिंह महाविद्यालय में टीडीसी पार्ट वन में विज्ञान और कला संकाय सत्र 2019-20 में नामांकन को लेकर आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ शुक्रवार को उमड़ पड़ी। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित कुमार ने पत्रकारों से बताया कि विज्ञान में आवेदन करने के लिए 13 से 14 सितम्बर और आर्ट्स में आवेदन 13 से 18 तक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के आदेशानुसार मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद विज्ञान संकाय में 16 से 20 सितंबर तक तथा आर्ट्स में 21 से 27 सितम्बर तक नामांकन का कार्य चलेगा। उन्होंने बताया कि छात्र व छात्राएं नामांकन के समय अंक पत्र, स्कूल या महाविद्यालय के परित्याग प्रमाण पत्र, जाति, आधार कार्ड या पहचान पत्र, ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, प्रवेश पत्र की प्रति, बैंक चालान की प्रति और चार पासपोर्ट साइज का फोटो अपने साथ लेकर आए।