नगर थाना क्षेत्र स्थित डीएम कार्यालय के पास एक पर्चा बरामद हुआ। जिसमें लिखा था शब्बीर को रिहा करो नहीं तो 3 दिन के अंदर में रेलवे जंक्शन और सोनपुर मेले में बम ब्लास्ट होगा। इस पोस्टर को कोचिंग जा रहे छात्र ने बीते 19 नवंबर को देखा था। राजापाकर थाना क्षेत्र के भलुई गांव का निवासी है। हर दिन की तरह कोचिंग जाने के लिए यह ऑटो पकड़ कर गांधी चौक उतरा था। उतरने के बाद समाहरणालय गेट से होते हुए डीएम कार्यालय के पास पहुंचा तो उसे यह पोस्टर दिखा। पोस्टर को देखने के बाद लड़के ने पोस्टर की फोटो अपने मोबाइल में खींच ली और पोस्टर को फाड़ दिया। खींचे गए पोस्टर को लड़के ने अपने ग्रुप में वायरल कर दिया।
समाहरणालय गेट के पास चिपकाया गया पोस्टर व जंक्शन पर यात्री का सामान जांच करते जवान।
एसडीपीओ ने पुलिस को किया आगाह | सूचना मिलते ही एसडीपीओ राघव दयाल हरकत में आए और टाउन थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष रामाशंकर साह एवं जीआरपी थानाध्यक्ष सिंहेश सिंह को तुरंत आगाह किया। गुरुवार को नगर थाना से पुलिस बल भेज कर नगर थाना और जीआरपी की टीम ने मिलकर लगभग 4 बजे से 6 बजे तक सघन जांच की। इस जांच में कुछ भी पुलिस को नहीं मिला। हालांकि पुलिस अभी भी चौकन्नी है। एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा इस पर्चे की सूचना मिलते ही छात्र से पूछताछ करके टाउन थाना और जीआरपी थाना के द्वारा सघन जांच करवाने के बाद पुलिस निश्चिंत है कि यह काम किसी शरारती तत्व द्वारा किया गया है। जिसने भी यह पोस्टर चिपकाया है उसकी तलाश की जा रही है।