विगत दिसंबर 2018 में जंदाहा बाजार के कुशवाहा चौक पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से देर शाम सड़क पर बमबाजी किए जाने एवं विगत 3 वर्ष पूर्व गांव की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किए जाने के नामजद आरोपी नक्सली को जंदाहा बाजार स्थित बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अभियान वैशाली के नेतृत्व में जंदाहा पुलिस एवं एसएसबी के जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई। गिरफ्तार नक्सली जंदाहा थाना के डीह बुचौली निवासी मोहम्मद राजू को जंदाहा थाना पर लाया गया, जहां से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। गिरफ्तार किए गए नक्सली मोहम्मद राजू अपने अन्य साथियों के साथ जंदाहा बाजार के कुशवाहा चौक के समीप दिसंबर 2018 में देर शाम दहशत फैलाने के उद्देश्य सड़क पर बम फोड़ने एवं नक्सली गतिविधि में शामिल होने मामले में जंदाहा थाना में नामजद आरोपी है। जबकि नक्सली मोहम्मद राजू वर्ष 2016 में अपने गांव के एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में पास्को एक्ट के तहत भी नामजद आरोपी था। वहीं, एक अन्य नक्सली मामले में भी नामजद आरोपी है, जो वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक अभियान वैशाली सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में जंदाहा पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने फरार नक्सली एवं कई मामलों के नामजद आरोपी मोहम्मद राजू को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह जंदाहा बाजार के बस स्टैंड से कहीं अन्यत्र जाने के लिए बस पकड़ने आया था। जंदाहा थाना पर लाया गया है, जहां पुलिस द्वारा आवश्यक पूछताछ जारी है। अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के अलावा जंदाहा थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक शफीर आलम एवं सहायक अवर निरीक्षक हकीमुद्दीन खान व एसएसवी के जवानों समेत थाना पुलिस शामिल थी।