Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फ्रेड कॉरिडोर से 4 घंटे रेलमार्ग ब्लाॅक
लंबे अंतराल के बाद आसनसोल, बरौनी रेलखंड के बीच बोर्ड के द्वारा दिये गये आदेशानुसार रविवार को फ्रेड कॉरिडोर के लिये इन मुख्य रेलखंड पर चार घंटे का ब्लाॅक लिया। ब्लॉक के दौरान रेल पटरी पर सिर्फ मालगाड़ी का परिचालन हुआ।
सुबह 6ः45 से लेकर 10ः45 तक लिये गये ब्लाॅक में आधा दर्जन से भी अधिक मालगाड़ी को झाझा स्टेशन से पास कराया गया। इसका पैसेंजर गाड़ी से लेकर एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन पर गहरा असर देखने को मिला। अप में आने वाली गाड़ी संख्या 18622 हटिया पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटा बिलंब से आई। तो वहीं गाड़ी संख्या 53049 हावड़ा मोकामा पैसेंजर को हावड़ा से परिचालन पर रोक लगाया जिसके कारण उक्त गाड़ी को रविवार को रद्द रखा गया। वहीं गाड़ी संख्या 63566 जसीडीह झाझा मेमू पैसेंजर गाड़ी 2 घंटा, गाड़ी संख्या 63568 आसनसोल झाझा मेमू पैसेंजर 30 मिनट, 63573 जसीडीह किऊल मेमू पैसेंजर 1 घंटा 30 मिनट की देरी से चली। गाड़ी संख्या 63209 झाझा पटना मेमू पैसेंजर अपने निर्धारित समय से लगभग ढाई घंटे की विलंब से यानि झाझा से पटना के लिये 11 बजे खुलवाया गया। वहीं अन्य कारणों से डाउन में जाने वाली गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस 1 घंटा, गाड़ी संख्या 13006 डाउन अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 1 घंटा की देरी से चली। गाड़ी संख्या 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस रद्द रही। रविवार को गाड़ियों के परिचालन बिगड़ने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोकल स्टेशन जाने वाले यात्रियों को गाड़ियों के इंतजार में स्टेशन पर बैठकर समय व्यतीत करना पड़ा।
झाझा में ट्रेन का इंतजार करते यात्री।