सब्जी लदे वाहन से 50 कार्टन शराब बरामद

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
खैरा | पुलिस ने गश्ती के दौरान खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर मांगोबंदर बाजार में एक बंधा गोभी से लदे पिकअप से 50 कार्टन झारखंड निर्मित शराब बरामद की। बताया जाता है कि मांगोबंदर बाजार में पुलिस को देखकर वाहन का चालक वाहन को खड़ी कर भाग निकला। पुलिस को शंका हुई और वाहन को खैरा थाना लाई गई, जहां जांच के दौरान शराब का कार्टन मिला। इसमें केवल रॉयल स्टैग का बोतल है।