• Hindi News
  • National
  • Jamui News Naxalites Pasted The Poster And Said Send Four People To Our Public Court

नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर कहा- चार लोगों को हमारे जनअदालत में भेजो

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
चन्द्रमंडीह थानाक्षेत्र अंतर्गत बामदह प्रोन्नत मध्य विद्यालय के दीवार पर बुधवार की रात नक्सलियों ने तीन पोस्टर चिपकाकर चार लोगों को चेतावनी दी है। पोस्टर चिपकाए जाने से लोगों में दहशत है। सूचना पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है।

सफेद कागज में लाल रंग से लिखा गया है कि पार्टी वाला से लड़ने वाला मनीष मोदी, अमित साह पियो और मुन्ना केशरी को जन अदालत में हाजिर कर दो, मनीष, अमित पियो और मुन्ना केशरी को सजा दो जन अदालत में, मनीष, अमित, पियो और मुन्ना केशरी जैसे दबंगों सामंतो को कब्र दें। गुरुवार की सुबह पोस्टर साटने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ पोस्टर देखने के लिए जमा हो गई। चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जब्त पोस्टर नक्सलियों ने नहीं, बल्कि किसी शरारती तत्वों ने आपसी दुश्मनी के कारण चिपकाया है। ऐसे तत्वों की पहचान में पुलिस जुट गई है। पोस्टर चिपकाए जाने से बामदह बाजारवासियों में पोस्टर को लेकर काफी दहशत है।

बामदह प्रोन्नत मध्य विद्यालय की दीवार से नक्सली पोस्टर को हटाती पुलिस।