- Hindi News
- National
- Jamui News Saheb Asks For A Big Baboo To Build A Bill Two Thousand Rupees
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
साहेब, बिल बनाने के लिए नप के बड़ा बाबू मांगते हैं दो हजार रुपए
जमुई| नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा कि साहेब भुगतान बिल बनाने के बदले कार्यालय के बड़ा बाबू द्वारा दो हजार रुपए घूस मांगा जा रहा हैं। इसको लेकर दर्जनों सफाईकर्मी गुरूवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देते हुए बताया कि पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के समय आठ महीनों तक लोगों ने काम किया जिसमें पांच महीने का ही भुगतान किया गया और तीन महीने के बकाया राशि अब तक नहीं मिल पाया। जब कोई सफाईकर्मी कार्यालय के बड़ा बाबू से भुगतान बिल बनवाने जाता हैं तो उस सफाई कर्मी से दो हजार रुपये घूस मांगा जाता है। कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा ने सभी सफाई कर्मियों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।