स्थानीय थाना क्षेत्र के इस्लामचक गांव स्थित सड़क पर शुक्रवार को एक टेंपो व बाइक की जोरदार टक्कर में छह लोग जख्मी हो गए। घायलों में टेंपो सवार महिला बेबी देवी सहित कुल चार यात्रियों को गंभीर चोट आई। इधर बाइक सवार सूरज कुमार और बीरेन्द्र कुमार भी दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्हें पीएचसी में इलाज के बाद जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। यहां से भी उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। दोनों आपस में मामा-भांजे थे जो पाली बाजार से किसी काम को ले काको जा रहे थे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विपरीत दिशा से आ रहे दोनों वाहनों की रफ़्तार काफी तेज़ थी, जिसके फलस्वरूप यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना की सुचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष संजय शंकर घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार दोनों युवकों और महिला को बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया। तीनों की स्थिति नाजुक बनी थी।