मोदनगंज| प्रखंड क्षेत्र के बन्धुगंज पंचायत के छोटकी अकौना गांव में बुधवार को आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छोटकी अकौना गांव निवासी महेन्द्र राम के फुसनुमा खपरैल घर में तेज आंधी के समय अचानक आग लग गई,जिसमे घर मे रखा सभी समान कपड़ा विछावन, अनाज भूसा समेत कई जरूरी समान जलकर राख हो गया।आग से पचासों हजार रुपये के अनाज जल गया। पीड़ित ने बताया कि घर के बाहर कुड़े-कचरे का ढेर लगाया जाता है, जिसमें पहले से ही आग लगी थी। अचानक आंधी आने के बाद आग की चिंगारी ने घर को लपेटे में ले लिया जिससे उसका सबकुछ बर्बाद हो गया। आग लगने की खबर पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मालूम हो कि बुधवार के ही सिकंदरपुर में भी आंधी के दौरान एक घर जलकर राख हो गया था।