केंद्रीय विद्यालय के आठवीं वर्ग के छात्र निशांत कुमार की दबंगों द्वारा निर्मम पिटाई की घटना की निंदा करते हुए माले जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा एवं प्रखंड सचिव दिनेश दास ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने एवं घायल के इलाज के खर्चे के लिए एक लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान करने की मांग किया है। माले के मीडिया प्रभारी श्याम पांडेय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सदर प्रखंड के गोंनसा गांव निवासी छात्र निशांत केंद्रीय विद्यालय की आठवीं वर्ग का छात्र है।वह साइकिल से छोटी कल्पा होकर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था।इसी दौरान रास्ते पर बिछे पाइप पर साइकिल चढ़ाकर पार करने को लेकर छोटी कल्पा गांव निवासी रसगुल्ला सिंह सहित उनके अन्य सहयोगियों ने छात्र की जमकर धुनाई कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प घायल छात्र को इलाज के लिए परिजनों द्वारा जब सदर अस्पताल लाया जा रहा था तो इन लोगों ने उन्हें रोककर भद्दी भद्दी गालियां दिया।जिससे पूरा परिवार भयभीत है। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।जहां छात्र आज जीवन मौत से जूझ रहा है।