सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की बैठक
भभुआ|सीएम नीतीश कुमार के 5 दिसंबर के बाद होने वाले संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है। गुरुवार को डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभागों के प्रशासनिक पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। डीएम ने कहा कि 5 दिसंबर के बाद सीएम, कैमूर के दौरे पर आ सकते हैं। योजनाओं की लिस्ट तैयार करें जिसका सीएम शिलान्यास या उद्घाटन कर सकें।