- Hindi News
- National
- Maheshkhunt News Changing Weather Taking Children To Be Careful Dr Deepak
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बदल रहा मौसम, बच्चों को ले रहें सावधान : डा. दीपक
मौसम बदल रहा है और आप बच्चों के मामले में पूरी सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या का सामना करना पर सकता है। मौसम ठंड से गर्मी की ओर जा रहा है। सुबह और शाम हवा चलने से ठंड लगती है, जबकि दोपहर दिन में पंखा चलाने की जरूरत होती है। बच्चों पर मौसम बदलने का असर जल्दी होता है। अभिभावक की जरा सी चूक होने से वे बीमार हो सकते हैं। इससे परेशानी बढ़ सकती है। उक्त बातें काजीचक केबिन महेशखूंट स्थित मातृ छाया भवन में संचालित दादा जेपी हॉस्पीटल के संचालक नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डा. दीपक कुमार ने भास्कर से बातचीत में कही। उन्होंने आगे कहा कि सुबह शाम बच्चों को गर्म कपड़े में ही रखें। उनके खानपान का विशेष ख्याल रखें। डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि माता का दूध शिशुओं के लिए सर्वोत्तम आहार है। उन्हें अपनी माता का ही दूध दें।