महेशखूंट| महेशखूंट बाजार पटेल हाई स्कूल रोड में एक व्यक्ति को दो बाइक पर सवार चार लोगों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया। घायल महेशखूंट निवासी संजय कुमार चौरसिया ने बताया कि उन्होंने डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी के क्लीनिक के पास एक जमीन खरीदी है, जिसे देख कर वे घर लौट रहे थे कि सामने से आ रहे दो बाइक सवार ने उन्हें रोककर गोली मार दी। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। घायल का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायल को गोली दाहिने तरफ कंधे और सीने के बीच लगी है। पुलिस बदमाशों की पहचान में लगी है।