- Hindi News
- National
- Khagaria News Vaishali Superfast Express Conducts The Drivers And Guards At Khagaria And Mansi Junction
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चालक एवं गार्ड का खगड़िया व मानसी जंक्शन पर लोगों ने किया स्वागत
भास्कर न्यूज | खगड़िया/ मानसी
खगड़िया व मानसी जंक्शन पर गुरुवार को मेले सा नजारा था। मौका था वैशाली एक्सप्रेस का खगड़िया व मानसी जंक्शन आना। दुल्हन की तरह सजी सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस जब यहां पहुंची तो लोगों ने जमकर खुशी मनाई। इस मौके पर जाप नेताओं ने खगड़िया में वैशाली एक्सप्रेस के ड्राइवर का माला पहनाकर स्वागत किया।
तिरंगे के साथ स्टेशन पर पहुंचे लोगों ने भारत माता की जयघोष के नारे लगाए और गाड़ी को रवाना किया। इसके पूर्व मानसी में ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते ही रेल सलाहकार समिति के सदस्य सिकंदर आजाद बख्त की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने ड्राइवर पीके राय व गार्ड बीके राय का गुलाब व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। वैशाली एक्सप्रेस के लिए मानसी जंक्शन पर से गुरुवार को तकरीबन दो दर्जन टिकट काटे गए।
खगड़िया में रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाषचंद्र जोशी, युवाशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, जिला महासचिव मनीष कुमार और नाटा सिंह, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नसीम उर्फ लंबू, पार्षद शिवराज यादव, दीपक चंद्रवंशी, छात्र युवाशक्ति जिलाध्यक्ष रोशन कुमार, नंदन कुमार, नगर अध्यक्ष मोहन चौधरी आदि मौजूद थे।
वैशाली एक्सप्रेस के ड्राइवर का स्वागत करते जाप नेता व अन्य।
ट्रेन को यात्रा के लिए यात्रियों ने बताया सुखद | यात्री सुधीर गुप्ता ने बताया कि वर्षों से इलाज के लिए लखनऊ जा रहा हूं। गाड़ी पकड़ने के लिये बरौनी या समस्तीपुर जाना पड़ता था। यात्री सीवन महतों, टुनटुन, बिट्टु कुमार, अर्जुन मेहता, नौगछिया से रतन मिश्रा, जयदा, अरुण कुमार जोहरी, जितेंद्र यादव, प्रियंका कुमारी ने इसे सुखद अनुभव बताया।
स्थानीय लोगों ने रेल मंत्रालय को दी बधाई
वैशाली एक्स. को सहरसा से चलाने पर व्यवसायी श्यामनंदन साह, जयप्रकाश साह, डा. मुकेश उर्फ पप्पू कुमार, शिक्षक संघ नेता राकेश कुमार रौशन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन शर्मा, बलबीर कुमार, साहेब यादव, फुदुल यादव, पप्पु साह, राजेश साह, सतीश रजक, पवन कुमार साह, पश्चिमी ठाठा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार, श्रवण कुमार, अजीत कुमारी आदि ने खुशी जताई है।