इंडो-नेपाल की खुली सीमा के कारण स्थानीय वेशभूषा और रहन-सहन का फायदा उठाकर राष्ट्रविरोधी तत्व सीमा से सटे इलाकों में अपना वर्चस्व कायम करने और अवैध धुसपैठ व अन्य गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पर तैनात जवानों के खिलाफ भी षड्यंत्र रचते रहे हैं।
जिसका समय-समय पर खुलासा होता रहा है। शनिवार काे दोपहर बांग्लादेशी नागरिक शमीम मियां ने पूछताछ में खुलासा किया था कि सीमा पर सक्रिय एजेटों के माध्यम से अवैध धुसपैठ कर नेपाल पहुंचा था और तीन महीने बाद नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय पानीटंकी चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में पानीटंकी बीओपी के जवानों के हत्थे चढ़ गया। जिसे खोड़ीवाड़ी पुलिस ने विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। पहले भी हुई थी बंगालदेशी युवक की गिरफ्तारी
चार जुलाई को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए बंाग्लादेशी लोकमन डाली को गिरफ्तार कर खोड़ीवाड़ी थाने के हवाले किया था। एसएसबी से पूछताछ में उसने भी खुलासा किया था कि एंजेटो के माध्यम से जून माह में भारतीय सीमा से नेपाल में दो दिन बाद प्रवेश किया था। लगभग एक सप्ताह नेपाल में रहने के बाद चार जुलाई को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय जांच अभियान में जवानों की गिरफ्त में आ गया था। जांच में उसके पास कोई वैध कागजात नहीं थे।
सात फरवरी को छह रोहिग्या व एक महिला गिरफ्तार : 16 फरवरी को पानीटंकी बीओपी के जवानों ने संदिग्ध अवस्था में एक बांग्लादेशी नागरिक व एक बच्चे को जांच के दौरान भारतीय सीमा से नेपाल में प्रवेश करते समय पकड़ा था। पकड़ाए बांग्लादेशी युवक ने अपना नाम मंसूर अली (38) और बच्चे का नाम सियम अली बताया था। पूछताछ के बाद एसएसबी जवानों ने उसे पुलिस के हवाले किया था। वहीं 14 फरवरी को पानीटंकी बीओपी के जवानों ने भारत से नेपाल प्रवेश करते समय दो कैमरून नागरिक डेलफिन एलेना और टुसी टुच्ची को जांच अभियान में बिना वीजा-पासपोर्ट के प्रवेश करते हुए पकड़ा था।
उसी दिन बांग्लादेशी नागरिक मजिबुर को अवैध रूप से भारतीय सीमा से नेपाल में प्रवेश करते हुए दबोचा गया। सात फरवरी को भारतीय सीमा से नेपाल प्रवेश करते समय एक महिला व छह रोहिग्या को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सभी ने अपने-आप को बंगाल निवासी बताया था। लेकिन एसएसबी द्वारा उनके दिये गये पता का जांच करने के बाद खुलासा हुआ था कि सभी रोहिग्या है और नेपाल में बसने के इरादे से भारतीय सीमा से नेपाल सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
एक सप्ताह नेपाल में रहने के बाद भारतीय सीमा में कर रहा था प्रवेश
एसएसबी जवानों की गिरफ्त में बंग्लादेशी नागरिक (फाइल फोटो)।
सीमा पर चाैकस हैं जवान

सीमा पर जवान हमेशा सर्तक और चौकस होकर निगरानी कर रहे हैं, जिसका नतीजा है कि अवैध रूप से धुसपैठ कर सीमा पार करने वाले विदेशी नागरिक एसएसबी की गिरफ्त में आ रहे हैं। आगे भी जवानो द्वारा अवैध रूप से धुसपैठ करने वालों को ऐसे ही जबाब दिया जाता रहा है और रहेगा। डीआईजी, सेक्टर हेडक्वार्टर, रानीडांगा