राज्य शतरंज संघ ऑल बिहार चेस एसोसिएशन की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर छज्जू बाग पटना के लाला लाजपत राय भवन में गुरुवार से राज्य शतरंज संघ द्वारा आयोजित की जा रही है। एबीसीए गोल्डन जुबली फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए किशनगंज की शतरंज टीम बुधवार को पटना रवाना हो गयी। टीम को रवाना करते हुए जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने बताया इस टीम में प्रत्युष कुमार, रोहन कुमार, प्रशांत भारद्वाज, अमन कुमार गुप्ता, रवि कुमार साह, अंशुमन राज, दिव्यांशु सिंह, अनुज सिंह, समीर रहमान मोहम्मद अमानुल्लाह, संपूर्ण दास, अर्पित आचार्य, कुमारी जिया, ज्योति कुमारी, कसक परवीन, अनोखी सिंह एवं नरगिस निशा शामिल हैं। प्रतियोगिता के दौरान अपने खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान करने के लिए टीम मैनेजर के रूप में संघ के संयुक्त सचिव निरोज खान, अभिभावक अजीत कुमार दास, सीमा लाहिरी दास, मिथिलेश झा, सुलोचना कुमारी, सायरा खातून एवं राजेश कुमार श्रीवास्तव भी गए हैं।
पटना में चेस प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ी।
प्रशंसकाें ने जतायी प्रसन्नता
बताते चलें कि यह क 51000 रुपए की एक इनामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसमें इनाम पाने के साथ-साथ अपने बहुत सारे अनरेटेड खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग भी प्राप्त हो जाने की संभावना है। इससे उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान स्थापित हो पाएगी। जिला शतरंज संघ के डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, राजकरण दफ्तरी, डॉक्टर सचिन प्रसाद, गोविंद बिहानी, डॉक्टर इच्छित भारत, इंजीनियर अर्जुन प्रसाद, कमल मित्तल, मनीष जालान, उदय शंकर दुबे, विमल मित्तल, मनोज गट्टानी, डॉक्टर एम आलम सहित दर्जनों शुभचिंतकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।