पीरीबाजार| पीरी बाज़ार थाना क्षेत्र के अभयपुर बेनीपुर स्थित मां भगवती स्थान में आगामी 12 दिसंबर को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मौके पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश प्रसाद शर्मा, एमएलसी संजय सिंह, जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू, सूर्यगढ़ा विधानसभा के विधायक प्रह्लाद यादव, मटिहानी विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह आदि भी उपस्थित रहेंगे। मां भगवती सेवा संस्थान के सदस्य रविराज ने बताया कि मां भगवती के नव निर्माण होने वाले मंदिर की ऊंचाई 151 फीट ऊंचा होगा। मंदिर का निर्माण भारत के प्रसिद्ध वास्तुकार एवं शिल्पकार जाधव लक्ष्मण के द्वारा किया जाएगा। बताया कि सुबह 7 बजे से महंत राजा राम दासजी महराज के भजन कीर्तन से कार्यक्रम का शुरुआत होगी।