शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा लखीसराय की एक बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा की अध्यक्षता में पुरानी बाजार स्थित एक कोचिंग संस्थान में हुई। बैठक में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
15 सितंबर को रक्तदान शिविर, 16 सितंबर को पौधरोपण, 18 सितंबर को सफाई अभियान का कार्यक्रम हाेगा। जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि एक जुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र उन्नयन के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री के राष्ट्रवादी विचार को लेकर सबका साथ सबका विकास के साथ देश का विकास कर रहे हैं। युवा प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानते हैं। धारा 370 एवं 35 ए को जम्मु कश्मीर से हटाकर अखंड भारत बनाने को अग्रसर हैं। कार्यक्रम के संचालन के लिए कार्यक्रम प्रभारी विशाल कुमार सिन्हा तथा कार्यक्रम सह प्रभारी रूपेश राय एवं मिथलेश कुमार को बनाया गया।