- Hindi News
- National
- Kajra News The Area Will Be Rich In The Production Of Kharif And Rabi Crops
खरीफ और रबी फसल के उत्पादन में भी क्षेत्र होगा धनी
खरीफ और रबी फसल के उत्पादन में भी क्षेत्र होगा धनी
कजरा क्षेत्र अंतर्गत घोघला कोल में बांध निर्माण होने से क्षेत्र के लगभग दो हजार एकड़ से भी अधिक भूमि को सालों भर सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। लिहाजा खरीफ के साथ ही साथ रबी फसलों के उत्पादन में भी यह क्षेत्र धनी हो जाएगा। घोघला कोल पर बांध के लिए यहां के किसान बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के समय से ही उम्मीद लगाए बैठे हैं।