प्रखंड कार्यालय के विकास भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पंचायती राज विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभा कक्ष में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख भास्कर सिंह और बीडीओ दीना मुर्मू ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, प्रखंड पदाधाकारियों, पंच-सरपंच, रोजगार सेवक, विकास मित्र आदि के लिए आयोजित किया गया। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के द्वारा आगामी वर्ष 2020-21 के लिए सभी पंचायतों के द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस क्रम में पंचायती राज विभाग बिहार से सभी जिलों के डीएम को को जीडीपी विषय पर जिला और प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजन का निर्देश दिया गया है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा पंचायती राज अधिनियम 2006 के प्रावधानों पर प्रशिक्षण दिया गया। उक्त विषय पर दिनकर कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने ऑनलाइन प्रविष्टि एवं प्लान प्लस पर योजना को कैसे अपलोड किया जाना है।
बिहारीगंज में आयोजित प्रशिक्षण में मौजूद पदाधिकारी व अन्य।