सदर अस्पताल में ऑटो से पहुंचीं प्रसूता व उसके परिजन।
भास्कर न्यूज | मधेपुरा
एंबुलेंस कर्मी की मनमानी के कारण समय पर प्रसूता को एंबुलेंस नहीं मिली। परिजन उसे ऑट से ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अॉटो में प्रसव हो गया और नवजात की मौत हो गई। मामला सदर अस्पताल मधेपुरा का है। बताया गया कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम निवासी अमित यादव की प|ी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हई। परिजनों ने एंबुलेंस के लिए प्रयास किया, लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई। इसके बाद प्रसूता को ऑटो से लेकर परिजन आनन-फानन में मुरहो पीएचसी ले गए। उसकी स्थिति की देखकर वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां भी उसे एंबुलेंस नहीं मिली। प्रसूता को ऑटो से ही परिजन लेकर सदर अस्पताल चल दिए। इस बीच रास्ते में ही ऑटो में महिला को प्रसव हो गया। बाद में जब महिला सदर अस्पताल पहुंची तो आनन-फानन में दाई मौके पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी। मृतक शिशु की दादी शांति देवी और आशा किरण देवी की माने तो मुरहो पीएचसी में एंबुलेंस मांगने पर कर्मी ने उन्हें टाल दिया। ऑटो से ही प्रसूता को ले जाने को कहा। इस कारण से ऑटो से समय रास्ते में नेहालपट्टी के पास शिशु का जन्म हुआ। लेकिन गर्दन फंसी रह गई। जब तक उसे अस्पताल लाया गया, तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी। इसके लेकर परिजनों में आक्रोश भी था। वहीं इस मामले में सदर अस्पताल के प्रबंधक नवनीत चंद्रा ने कहा कि मामले की जांच कर करवाई की जाएगी।