छापेमारी के दौरान मुक्त बाल श्रमिक के साथ श्रम अधीक्षक।
भास्कर न्यूज | आलमनगर
श्रम अधीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा आलमनगर बाजार के कई होटलों में शुक्रवार को छापेमारी की गयी। तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद ने बताया कि श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जिला में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार के द्वारा टीम का गठन किया गया। खगड़िया बस स्टैंड के पास गुरुमत स्वीट कॉर्नर में छापेमारी के दौरान बाल श्रमिक पूर्णिया जिले के रुपौली थाना के गेधुआ निवासी डब्लू कुमार तथा पुरैनी थाना के बघरा के अखिलेश यादव को कार्य करते पकड़ा गया। आदर्श होटल में आलमनगर के मिथुन कुमार को बाल श्रम करते पाया गया। तीनों बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। अधिनियम 1986 के अनुसार गुरमत स्वीट कॉर्नर के मालिक ज्योतिष साह एवं आदर्श होटल के मालिक अमित राय पर कार्रवाई की जा रही है। तीनों बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, मधेपुरा में प्रस्तुत किया जाएगा जहां से बालक गृह, सहरसा भेजा जाएगा। मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मधेपुरा संजीव कुमार चौधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शंकरपुर मनोज प्रभाकर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घैलाढ़ विजेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार तथा हिमांशु शामिल थे।