कर्मियों की कमी के कारण 500 अावेदन हैं लंबित
पंडौल में प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते डीसीएलआर।
भास्कर न्यूज|पंडौल
डीसीएलआर बुद्ध प्रकाश ने गुरुवार को पंडौल अंचल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न अभिलेखों की जांच की। उन्होंने कैश बुक व अतिक्रमण अभिलेख को संतोषप्रद बताया। जबकि निलामपत्र 2005-6 एवं ऑनलाइन दाखिल खारिज में अत्यधिक विलंब से होने पर आपत्ति जताई। उन्होंने 500 से ज्यादा अावेदन लंबित रहने का कारण पूछा तो अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कर्मियों की कमी बताई। सीओ के द्वारा कहा गया की ऑनलाइन नोटेशन के लिए महज एक आपरेटर है, इस कारण समय पर निष्पादन नहीं हो पा रहा है। पंजी 2 में सभी खाता खेसरा नहीं अंकित रहने पर डीसीएलआर ने कर्मियों को फटकार लगाई। कर्मियों के सेवा पुस्तिका को अद्यतन करने का निर्देश दिया। नजारत के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए नाजीर को तय समय के भीतर काम करने का दिशा निर्देश दिया। इस दौरान वे अंचल परिसर का मुआयना किया तथा अंचल की साफ सफाई, विधि व्यवस्था व कार्यालयों की आधुनिक साज सज्जा के अंचलाधिकारी पंकज कुमार समेत अन्य कर्मियों की प्रशंसा की। इस दौरान लिपिक अखिल अहमद, चितरंजन ठाकुर, सौरभ कुमार व मुकेश कुमार समेत सभी अंचल कर्मी उपस्थित थे।