प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य 15 को रक्तदान करेंगे। शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि जिले से भाजयुमो के सदस्य इसके लिए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाएंगे। सभी सदस्यों को उक्त तिथि को सदर अस्पताल आकर रक्तदान करने को कहा गया है। इसके अलावे स्वच्छता ही सेवा पखवारे में भी सभी सदस्यों को खुलकर अपने आसपास सफाई रखने व लोगों को जागरूक किए जाने की बात बतलाई। स्वच्छ भारत बनाए जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से इसमे आगे आने की अपील किया। बैठक में जिला मंत्री सुनील मिश्र, युवा मोर्चा महामंत्री अभिनव ईशान, ज़िला उपाध्यक्ष विकास सिंह, बलराम झा, आयुष सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, श्रवण साह, भवेश मिश्रा, विकास पासवान सहित कई अन्य मौजूद रहे।
बैठक में जिलाध्यक्ष बोले- भाजयुमो के सदस्य इसके लिए रिकॉर्ड बनाएंगे
बैठक करते भाजपा भाजयुमो के सदस्य।