औद्योगिक क्षेत्र पंडौल में धेपुरा ग्रामवासियों द्वारा हर वर्ष विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसको लेकर बुधवार को पूजा स्थल पर समिति के सदस्यों द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से पूजा को बड़े ही भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने बताया कि तीन दिवसीय होने वाले विश्वकर्मा पूजा को ले सारी तैयारीयां जोर शोर से चल रही है। मौके पर समिति के अध्यक्ष ईश्वर पासवान, सचिव बबलु पासवान, कोषाध्यक्ष पिंटू पासवान, मोहन, गोपाल कुमार, सुरेश पासवान, लाल बालु, राजा, रविशरण व जितेन्द्र कुमार जीतु सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।
बैठक में शामिल पूजा समिति सदस्य के लोग।