मधुबनी| आरके काॅलेज के आइसीटी वर्ग कक्ष में प्रधानाचार्य डा. अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डाॅ. मंडल ने कहा कि हिन्दी विश्व व्यापी एवं हमलोगो की राष्ट्र भाषा है। महाविद्यालय के कार्यालयी कार्यों में अधिकांशतः हिन्दी भाषा का ही प्रयोग किया जाता है। हिन्दी के विकास में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। डाॅ. कुंवर जी राउत, डा. खुशी लाल मंडल, डा. जावेद अहमद, डा. प्रकाश नायक, डा. श्रीनारायण यादव, डाॅ. शिवकुमार यादव, डाॅ. एमके चंदन, डाॅ. धीरेन्द्र कुमार, डाॅ. आरके मौर्य, डा. उत्पल कुमार मिश्र, सद्दाम हुसैन एवं छात्र छात्राओें ने भी संबोधित किया।