झंझारपुर में ट्रक के टायर फटने से दो घायल
झंझारपुर | झंझारपुर आरएस से आ रहे ट्रक का टायर बेहट उत्तरी बेहट पंचायत के मुखिया प्रतिभा देवी के घर के समीप फट गया। भीड़ भाड़ वाले सड़क पर ट्रक का टायर ब्रस्ट होने से दो लोग घायल हो गए। जिसमें से एक घायल को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत नाजुक देखते चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों में झंझारपुर नगर पंचायत वार्ड -5 निवासी दुखी मंडल का पुत्र दीलीप मंडल है व दूसरा झंझारपुर आरएस शिविर थाना क्षेत्र के सोनरा पोखर निवासी शत्रुघ्न साह है। घटना के संबंध में बताया गया है कि ट्रक मधेपुर से आ रहा था। अचानक बेहट गांव के समीप ग्राहक सेवा केंद्र के समीप ट्रक का टायर अचानक ब्रस्ट कर गया, जिसमें ठेला पर लदा कांच आवाज के कारण उड़ गया।