हरसिद्धि | प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 9 व सदस्य पद के लिए 22 लोगों ने नामांकन भरा। निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि नामांकन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
पहाड़पुर | प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर विभिन्न पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 20 एवं प्रबंधकारिणी समिति के लिए 66 लोगों ने नामांकन पत्र भरा। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्वक नामांकन पत्र भरा गया।
अरेराज | पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन 52 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। इनमें 12 प्रत्याशी अध्यक्ष के लिए व 40 अभ्यर्थियों ने प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य के लिए पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया में ईओ संदीप कुमार आदि शामिल थे।
संग्रामपुर | नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा। इनमें उत्तरी बरियरिया से रिपुरंजन सिंह, पूर्वी संग्रामपुर से दिग्विजय सिंह, बरवां से विनोद पांडेय, दक्षिणी बरियरिया से विजय यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया।
कोटवा | पैक्स आम चुनाव 2019 के तहत आगामी 17 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए कोटवा प्रखंड कार्यालय में अभ्यर्थियों का 4 दिसंबर से नामांकन होगा।