• Hindi News
  • National
  • Motihari News Bravo Pharma Cmd Rakesh Appointed Bjp State Department Convenor

ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश बनाए गए भाजपा विदेश विभाग के संयोजक

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मोतिहारी|भाजपा के बिहार प्रदेश विदेश संपर्क विभाग ने ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय को भाजपा विदेश विभाग का संयोजक मनोनीत किया है। संयोजक बनने के साथ ही श्री पांडेय को यूके, फ्रांस, जर्मनी, एस्टोनिया, रवांडा, ओमान व दक्षिण अफ्रीका का प्रभार सौंपा गया है तथा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की गई है। जिससे पार्टी की नींव विदेशों में मजबूत हो सके। बिहार प्रदेश विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अनिल दत्त सिंह ने श्री पांडेय को विदेश विभाग का संयोजक मनोनीत किया है तथा इनका मनोनयन होने पर पार्टी को मजबूती मिलने की बात कही है। वहीं मोतिहारी भाजपा के सदस्यों ने इनके मनोनयन पर खुशी जताई है।

खबरें और भी हैं...