अरेराज| मस्तिष्क ज्वर की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल में सभी आशा को एक दिवसीय जागरुकता प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी आशा को क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर चमकी बुखार के लक्षण के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में प्रभारी डॉ नीरज कुमार एवं प्रबंधक संजय कुमार थे। प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि अगर आशा एवं फैसिलिटेटर समय पर रिपोर्टिंग नहीं करते है तो उन्हें कार्य मुक्त करने के लिए जिले को लिखा जाएगा। प्रशिक्षण में महाविधानंद झा, फैसिलिटेटर नीरज, रानी, सुमन, पूनम आदि मौजूद थे।