तुरकौलिया|कवलपुर कांही टोला की कुइसी देवी को सीओ संतोष कुमार सुमन ने अंचल कार्यालय में मंगलवार को चार लाख रुपए का चेक दिया। गत माह कुइसी देवी के पति रामा सहनी की मौत पानी में डूबने से हो गई थी। उसे आपदा विभाग ने सहायता राशि के रुप में राशि दी गई है। मौके पर सीआई आनंद कुमार सिंह, नाजिर अफजल हुसैन, पंसस विनोद सहनी आदि मौजूद थे।