पोखर में जहरीले पदार्थ डाले जाने के कारण 1.20 लाख की मछलियां मरीं
मीनापुर | सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा गांव के सुरेश नारायण के बनघारा पोखर में जहरीले पदार्थ डाल दिया गया। इससे पोखर की सभी मछलियां मर गईं। पीड़ित ने बताया कि करीब एक लाख बीस हजार की मछलियां मर गई। हालांकि पीड़ित ने बताया अभी किसी पदाधिकारी को सूचना नहीं दी गई है।