मुजफ्फरपुर | जमूरे! हां उस्ताद, घिरनी पोखर कूड़ा से कौन भरा? नगर निगम उस्ताद... क्यों? मॉल-मार्केट के निर्माण के लिए उस्ताद...। तो इससे आसपास के लोगों को क्यों दिक्कत हो गई? उस्ताद! घिरनी पोखर के चारों तरफ पानी काे हाहाकार हो गया..., चापाकल सूख गण..., पानी रसातल को चला गया..., मोटर पानी खींचने में हांफ गया उस्ताद...। हां उस्ताद..., मुजफ्फरपुर पर चौतरफा संकट है। हवा में जहर है, पीने को पानी का संकट, खुले नाले से जानलेवा डेंगू-मलेरिया का कहर, एईएस बुखार से हर साल सैकड़ों बच्चे मर रहे हैं। इन्हीं संवाद के साथ सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन हिन्द सेना ने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने, जल संकट निदान के लिए घिरनी पोखर की पुनः खुदाई एवं जर्जर जवाहरलाल रोड के निर्माण के लिए मंगलवार से नुक्कड़-नाटक जनगीतों के साथ नुक्कड़ सभा की शुरुआत की। सभा में पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता ने कहा कि घिरनी पोखर की पुनः खुदाई एवं शहर के सभी तालाब पोखर को बचाने के लिए जनजागरण अभियान चलाना हाेगा। नगर निगम की खाली जमीन पर पौधे लगाकर शहर को जानलेवा वायु प्रदूषण से बचाना होगा। समाजसेवी देवीलाल ने कहा कि शहर को बचाने के लिए जहां सभी पोखर तालाबों की उड़ाही जरूरत थी, खाली जमीन पर पेड़ पौधे लगाने थे। वहीं नगर निगम विकास मद के पैसे की बंदरबांट के लिए कंक्रीट का जंगल मॉल-मार्केट निर्माण की योजना बना रहा है। हिन्द सेना की यह सांस्कृतिक शुरुआत निश्चित रंग लाएगी। इस माैके पर हिन्द सेना के संयोजक संजीत किशोर, कुन्दन कुमार, रंगकर्मी सुमन वृक्ष, नदीम खान अादि ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन कुंदन कुमार ने किया।