क्राइम रिपाेर्टर | मुजफ्फरपुर
अंतरजला हथियार तस्कर गिराेह के मुजाहिद बाॅस समेत 4 शातिराें काे कांटी थाने की पुलिस ने लाेडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। ये लाेग सदातपुर के पास लीची बागान में हथियार की डील करने पहुंचे थे। पुलिस ने जाल बिछा कर दबाेचा। इनके माेबाइल से कई सफेदपाेशाें के माेबाइल नंबर मिले हैं, जिनसे ये लाेग अक्सर कांटैक्ट में रहते थे। पुलिस उन सबसे इन शातिराें के संबंध की जांच में जुटी है।
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसएसपी।
इन सब पर कई जिलों में दर्ज है आपराधिक मामले
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार शातिराें में माे. मुजाहिद पक्कीसराय, माे. तुफैल सीतामढ़ी के मेहसाैल चाैक, विवेक पांडेय पूर्वी चम्पारण के बभनाैली अाैर अमर प्रताप सिंह पारू थाने के जयमल डुमरी का है। इन सब पर कई जिलाें में दर्जनाें गंभीर कांड दर्ज हैं। यह गिराेह मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, माेतिहारी, समस्तीपुर, वैशाली समेत उत्तर बिहार के कई जिलाें के अपराधियाें काे हथियार की सप्लाई कर रहा है। लूट-डकैती और हत्या जैसी वारदात काे अंजाम दे रहे बाइकर्स गैंग के अधिकतर अपराधी इसी गैंग से हथियार खरीदते हैं। मुंगेर की अवैध फैक्ट्रियाें में बने हथियार मंगवाकर ये चाराें अपराधियाें काे बेचते हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा, 7.65 बाेर की पिस्टल के साथ ही 315 बाेर की एक अाैर 7.65 बाेर की दाे गाेलियां बरामद की गई हैं।