सेमीफाइनल में भिड़ते आर्मी बॉयज दानापुर और पीएन मेहता हॉकी एकेडमी के खिलाड़ी।
भास्कर न्यूज|मुजफ्फरपुर
आर्मी बॉयज दानापुर और मुजफ्फरपुर की टीम 9वीं हॉकी बिहार जूनियर राज्य चैंपियनशिप में पहुंच गई है। गुरुवार को दोनों टीमों के बीच नेहरू स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में आर्मी बॉयज दानापुर ने पीएन मेहता हॉकी एकेडमी को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। टीम की ओर से जॉनसन पूर्ति ने 1, अंकुश ने 2 और टिंकल बारला ने 1 गोल किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर ने पटना को 1-0 से मात दी। मुजफ्फरपुर की ओर से दूसरे हाफ के 30वें मिनट में गोस्वामी ने गोल किया। फाइनल मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी हॉकी कोच मनोज कुमार ने दी।