मुजफ्फरपुर | भगत सिंह नगर शेखपुर ढाब में बिजली, सड़क, शाैचालय अादि की मांगाें काे लेकर भाकपा माले ने मंगलवार काे डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। माले के मुशहरी प्रखंड सचिव शत्रुघ्न सहनी ने बताया कि 2016 में यहां सरकारी जमीन पर गरीबाें काे बसाया गया था। वर्ष 2018 में तत्कालीन डीएम के अादेश पर बिजली का कनेक्शन दिया गया था। लेकिन, मार्च 2019 में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बस्ती में लगाई गई अाग में बिजली के तार वगैरह जल गए। जिसके बाद से यहां के लाेग बिना बिजली के रह रहे हैं। इसके अलावा यहां सड़क, शाैचालय, स्वच्छ पानी अादि की व्यवस्था भी नहीं है। लेकिन, सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। माैके पर मनाेज कुमार यादव, शंकर पासवान, राेहित,चंदन, पार्वती देवी, रेखा देवी, मधु देवी, सविता सिन्हा, महादेव अादि थे।