मुजफ्फरपुर | गोबरसही स्थित श्रमजीवी नगर में हुई मारपीट मामले में सदर थाने में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष के गोबरसही प्रभात नगर निवासी अनुभव कुमार ने दूसरे पक्ष के मन्ना पासवान व सुमित पासवान समेत 15 अज्ञात को आरोपित बनाया है। दूसरे पक्ष की भगवानपुर निवासी सुमित्रा देवी ने श्रमजीवी नगर निवासी हैप्पी ठाकुर, अभिनव ठाकुर, सोनू उर्फ शिकारी, धनंजय कुमार, जैकी कुमार, रितेश ठाकुर को आरोपित बनाया है। थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।