मुजफ्फरपुर | राज्य सरकार ने जमीनों का विशेष सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसके लिए सभी जिला समाहर्ता सह बंदोबस्त अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। निदेशक जय सिंह ने डीएम को इस कार्य में लगाए गए कर्मियों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिलाने को कहा है ताकि वह योजना के अनुसार जिले में भू-सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर सकें। विभाग ने जिला स्तर पर भू-सर्वेक्षण के लिए अमीन, कानूनगो तथा सहायक बंदोबस्त अधिकारी का पद सृजित किए जाने के साथ ही उसका नियोजन किए जाने की जानकारी दी है। विभाग ने दो प्रशिक्षण स्थल का चयन कर सूचना देने को कहा है।