- Hindi News
- Muzaffarpur News Maand Lynchings On The Death Of Tabriz
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
माॅब लिंचिंग से तबरेज की माैत पर इंसाफ मंच ने निकाला कैंडल मार्च
माॅब लिंचिंग से मौत के विरोध में निकाले गए मार्च में शामिल लोग।
मुजफ्फरपुर|झारखंड में माॅब लिंचिंग से तबरेज नामक युवक की माैत के विराेध में इंसाफ मंच ने शनिवार काे कैंडल मार्च निकाला। पक्की सराय चाैक से जुब्बा सहनी पार्क तक निकाले गए मार्च में बड़ी संख्या में लाेग शामिल हुए अाैर तबरेज काे श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वक्ताअाें ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य काे नाैकरी व दस लाख का मुअावजा अाैर अाराेपियाें काे कड़ी सजा देने की मांग की। मार्च में शामिल हाेने से पहले माले कार्यालय में गाेरखपुर बीअारडी अस्पताल के डाॅ. कफिल खान ने कहा, चमकी बुखार से हाे रही बच्चाें की माैत का मुख्य कारण गरीबी व सरकार की नाकामी है। माैके पर सूरज कुमार सिंह, माे. फहद जमा, माे. अाफताब, माे. एेजाज, जावेद कैसर, माे. मतलुब, सकल ठाकुर अादि लाेग थे।