सिटी रिपाेर्टर | मुजफ्फरपुर
शहर में जानबूझ कर नाला काे जाम करने वालाें के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हाे गई है। शहरी क्षेत्र में अवैध ढंग से नालों पर किए गए अवैध निर्माण से पानी की निकासी अवरुद्ध हाेता है। निगम प्रशासन के अादेश के तहत नाला अवरुद्ध हाेने की संभावना पर बिना किसी नाेटिस के जनहित में अवैध निर्माण काे ताेड़ा जाएगा। शहर के मस्जिद चाैक पर नाले को लेकर हुए विवाद व उत्पन्न हुई समस्या के बाद इस संदर्भ में नगर अायुक्त ने अाम सूचना जारी की है। नगर अायुक्त ने बताया है कि निरीक्षण के दाैरान कई जगहाें पर देखा गया कि नाले काे भर कर अतिक्रमित करने के साथ वहां अवैध निर्माण कर लिया गया है। अवैध निर्माण से नाला जाम हो गया है। एेसे में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य चाहे अावासीय हाे या व्यावसायिक, नगर निगम की अनुमति के बगैर नहीं हो सकेगा।
जिला स्कूल के पास गाद निकालने का काम जारी
खादी भंडार के समीप हो रही माइकिंग।
नगर अायुक्त ने एेसा करने वालाें काे चिह्नित करने का दिया अादेश नाला का पानी राेकने वालाें पर कार्रवाई के लिए टीम काे जिम्मेदारी
जिला स्कूल के सामने नाले की जेसीबी से हुई सफाई।
नाला सफाई काे लेकर नगर निगम प्रशासन की अाेर से कवायद शुरू हाे गई है। मंगलवार को नगर अायुक्त के अादेश के बाद हाथी चाैक से लेकर गोशाला राेड हाेते हुए, मस्जिद चाैक से खादी भंडार से अागे तक माइकिंग कराई गई। लाेगाें काे सूचित किया गया है कि सड़क व नाला पर किए गए अतिक्रमण को बुधवार तक खुद हटा लें। गुरुवार से जेसीबी के जरिए नाला की उड़ाही शुरू हाेगी।
अतिक्रमण हटाने के लिए अाज तक का समय दिया गया
वैकल्पिक पानी निकासी की व्यवस्था के लिए वर्षाें से बंद पड़े हाथी चाैक से जिला स्कूल हाेते हुए पानी टंकी चाैक तक नाले की उड़ाही का काम जारी है। मंगलवार काे जिला स्कूल के सामने जेसीबी से काफी मात्रा में नाला से गाद निकाला गया। इस दाैरान सिटी मैनेजर अाेम प्रकाश, काैशल किशाेर, रामलखन सिंह, अशाेक राय उपस्थित थे। बताया गया कि सिटी पार्क से भी 20 टेलर से अधिक कचरा काे खाली कर दिया गया है।