मुजफ्फरपुर | ब्रह्मपुरा थाना के एमआईटी स्थित झिटकहिया मोहल्ले के दीपक कुमार ने बुधवार को अपने मुंशी के खिलाफ 4 लाख रुपए अौर बाइक लेकर फरार होने की शिकायत अहियापुर थाने में दर्ज कराई है। बताया है कि दादर पुल के पास उसका रद्दी कागज का गोदाम है। चार वर्षों से उसके गोदाम में गोबरसही का अमरजीत चौधरी मुंशी का काम कर रहा था। मंगलवार को कागज खरीदने के लिए अमरजीत ने 4 लाख रुपए मांगा। जिसके बाद 4 लाख रुपए अमरजीत को देकर वे बाहर निकल गए। शाम होने पर गोदाम पहुंचे तो वहां न कोई कागज की खरीदारी की गई थी और न ही अमरजीत मौजूद था। अमरजीत को खोजते हुए गोबरसही पहुंचा तो आनन-फानन में डेरा खाली करके चले जाने की बात पता चली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।