लाॅक डाउन के तीसरे दिन भी पुलिस के जवान सड़काें पर दिन भर घर से बाहर निकलने वालाें से जूझते रहे। बेवजह बाहर निकलने वालाें पर पुलिस ने लाठी भी चटकाई। हालांकि, कई लाेगाें ने दवा या राशन के लिए निकलने पर पुलिस के द्वारा पिटाई किए जाने की शिकायत की है। फेसबुक पर कई लाेगाें ने लाठी के चाेट से पीठ व कमर पर अाए काले निशान की तस्वीर भी साेशल साइट पर शेयर किया है। जनहित मंच के वकील सुशील कुमार सिंह ने साथी कमलेश कुमार की तस्वीर शेयर की है। कमलेश का कहना है कि दवा के लिए बाइक से जा रहे थे। सरैयागंज टावर चाैक पर पुलिस ने राेक कर पीटा। हालांकि बाद में दवा लाने का हवाला देने पर उन्हें छाेड़ा गया। पुलिस अब देखते ही बाइक सवार व साइकिल सवाराें काे पीट रही है। इधर, थानेदाराें के व्हाट्सअप ग्रुप पर मिठनपुरा थानेदार ने एक पाेस्ट शेयर किया है जिसमें उन्हाेंने लिखा है कि पुलिस के जवान इस संकट की घड़ी में अामजन की सुरक्षा के लिए अपनी जान खतरे में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं। एेसे में अामलाेग भावना काे समझने के बजाय लाॅक डाउन ताेड़कर निकल रहे हैं। एेसे में वह ना केवल अपनी जान खतरे में डाल रहे है बल्कि अपने साथ लाखाें लाेगाें के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।
पुलिस सख्तीमहेश बाबू चाैक पर पुलिस ने इस तरह दिखाई सख्ती।