बोचहां में भी मक्के की फसल पर फॉल आर्मी वर्म का प्रकोप, चट कर रहे पत्तियां

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बल्थी रसूलपुर पंचायत के कनिया इनार गांव में मक्के की फसल में फॉल आर्मी वर्म कीट का प्रकोप पाया गया है। इससे किसानों व कृषि विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। प्रखंड कृषि अधिकारी दिलीप कुमार सिंह, कृषि सलाहकार रणजीत चौधरी व कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को गांव का दौरा किया और खेतों में वास्तविकता देखी। अधिकारियेां का कहना है कि मक्का के छोटे पौधों को अपनी जद में ले चुका कीड़ा अभी अपनी दूसरी अवस्था में है। यदि इसका उपचार जल्द न किया गया और यह बड़ी इल्ली में परिवर्तित हो जाएगा, तब फसल को बचाना मुश्किल होगा। उन्होंने बताया कि इस गांव के किसान रघुनाथ सहनी के डेढ़ एकड़ व शिवशंकर सहनी के एक एकड़ व लालबाबू सहनी के आधा एकड़ खेत में लगे मक्के की फसल में आर्मी वर्म का प्रकोप है। फाल आर्मी वर्म कीट की लट मक्का की फसल के लिए नुकसानदायक है। यह लट मक्का के तने में ऊपर से प्रवेश करता है। जो तने के आंतरिक भाग को अंदर से खोखला करते हुए मक्के की बाहरी पत्तियों को खाकर चौपट कर देता है। धीरे-धीरे पौधा सूखने लग जाता है। कृषि अधिकारियों ने इमामेक्टिन बेंजोएट 250 ग्राम प्रति हेक्टेयर या स्पिनोसैड 150 मिमी प्रति हेक्टेयर का छिड़काव प्रभावित खेतों में करने की सलाह दी है।