मुजफ्फरपुर | एंजेल वर्ल्ड स्कूल में भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन उत्साह के साथ मनाया गया। मौके पर भाइयों को बहनों ने राखी बांधी। साथ ही खुद द्वारा तैयार राखी की प्रदर्शनी लगाई। इंचार्ज अंजलिका ने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति से जुड़ा पर्व है। राखी का धागा विश्वास और रक्षा का प्रतीक है। मौके पर समृद्धि, यश, रघुराज, अनवी, रूही प्रकाश, अनिरवन, अर्णव, दिविशा, श्लोक, रौनित, नव्या, खनक, दिव्य आदि मौजूद थे।