मोतीपुर | रसूलपुर चौक के पास बुधवार को आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आसिफ अली व संचालन डॉ. जमील अहमद ने किया। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष उमा दफ़्तुआर ने कहा कि हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं से बिहार की जनता दहशत में है। सरकार का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। मौके पर दिल्ली प्रदेश के पूर्वांचल उपाध्यक्ष ज्योति माला, मो. शहीद, हसीन अख्तर, आसिफ फैजित आदि भी थे।