मुजफ्फरपुर | अहियापुर के बथना निवासी व्यवसायी अंकज ठाकुर हत्याकांड में नामजद 6 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। पुलिस गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं होने पर आगे की कार्रवाई होगी। आईओ श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि कोर्ट से 6 आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लिया गया है। दो अगस्त को बाइक सवार अपराधियों ने द्रोणपुर बथना रोड में व्यवसायी अंकज ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। व्यवसायी के पिता वशिष्ठ नारायण ठाकुर ने रामबली साह, पवन कुमार, पांडव कुमार, पप्पू कुमार, रंजीत कुमार, धीरज कुमार व उदय प्रकाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।