डाकघर में आईपीपीबी का कैंप लगेगा आज, तैयारी हुई पूरी
डाकघर परिसर में शुक्रवार को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक यानी आई पीपीबी का कैंप लगाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए उप डाकपाल सुधीर कुमार ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की ओर से हाल ही में शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत पोस्ट आॅफिस को बैंक में अपग्रेड करते हुए अन्य बैंकों की तरह सारी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। आइपीपीबी में एकाउंट खुलवाने पर किसी भी बैंक में मनी ट्रांसफर के साथ डीबीटी की सुविधा, एटीएम की सुविधा सहित कई सुविधाएं प्रदान की जा रही है। वहीं इस दौरान नवादा के डाक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार और संतोष कुमार ने बताया ये भारत सरकार की अबतक की सबसे अच्छी योजना है। डाकघर के अभिकर्ता राजेंद्र प्रसाद उर्फ बड़ा बाबू, रतन लाल, निरंजन कुमार आदि थे।