हैदराबाद गैंगरेप व हत्याकांड पर महिला संगठन ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए बलात्कार के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की है। कलेक्ट्रेट स्थित महिला हेल्प लाईन में महिला संगठन ने प्रेस कांफ्रेस कर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि एक ओर सरकार बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी ओर महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स चुराया जाता है तो त्वरित कार्रवाई होती है लेकिन बलात्कार जैसे जघन्य कांड पर पीएम क्यों चुप्पी साधे हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। महिला संगठन से जुड़ी राजकुमारी, पुष्पा देवी आदि ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को सजा देने की मांग की है ।