Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लाॅटरी निकालकर 2172 गरीब बच्चों का निजी स्कूलों में नामांकन के लिए चयन
सॉफ्टवेयर के माध्यम से निकाली गई लाॅटरी
सिटी रिपोर्टर|पटना
बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रथम प्रवेश कक्षा में गरीब बच्चों के नामांकन के लिए चयन किया गया है। डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय में आयोजित बैठक में आरटीआई सॉफ्टवेयर की मदद से लाॅटरी निकालकर 2172 वंचित और अलाभकारी समूह के बच्चों को चयन किया। उन्होंने बच्चों को 25 प्रतिशत आरक्षित सीट पर नामांकन के लिए इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि पहली बार कमजोर वर्ग के बच्चों को इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से 2019-20 में नामांकन दिलाया जा रहा है।
जिले में 590 निजी स्कूल, 5012 सीट निर्धारित : डीएम ने कहा कि पटना जिले में निजी विद्यालयों की संख्या 590 है। यहां मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत सत्र 2019-20 में वंचित बच्चों के लिए 5012 सीट निर्धारित की गई है। आजतक 2678 प्राप्त नामांकन फॉर्म एनआईसी सॉफ्टवेयर में अपलोड की जा चुकी है। आज 2172 अभिवंचित एवं अलाभकारी समूह के बच्चों का चयन लाॅटरी के माध्यम से रैंडम पद्धति से किया गया। डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विद्यालयों के चयनित छात्रों को विद्यालय बुलाकर नामांकन करें। नामांकन के समय शिक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।