बिजली कंपनी ने 1 अप्रैल से शहरी और ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के फिक्सड चार्ज में पांच गुनी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव पर बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग गुरुवार से जनसुनवाई करेगा। इस दौरान आम लोग और बिजली कंपनी के अधिकारी अपना पक्ष रखेंगे। दोनों पक्षों को सुनने के बाद आयोग फैसला सुनाएगा। अभी शहरी घरेलू उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज 40 रुपए प्रति किलोवाट है। बिजली कंपनी ने इसे 200 रुपए करने का प्रस्ताव दिया है। इसी तरह ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता का फिक्स चार्ज 20 रुपए है, जिसे 100 रुपए करने का प्रस्ताव है। वहीं, गरीबी रेखा से नीचे के उपभोक्ताओं (कुटीर ज्योति) से अभी 10 रुपए प्रति कनेक्शन फिक्स चार्ज लिया जाता है, जिसे 50 रुपए करने का प्रस्ताव बिजली कंपनी ने दिया है। इसी तरह बिजली कंपनी ने मार्च 2018 से एनडीएस-1 श्रेणी के उपभोक्ताओं से 175 रुपए प्रति किलोवाट, एलटीआईएस-1 श्रेणी के उपभोक्ताओं से 220 रुपए, एचटीएस-1 श्रेणी के उपभोक्ताओं से 500 रुपए प्रति केवीए चार्ज वसूलने का प्रस्ताव दिया है।
बिजली शुल्क में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव
शहरी घरेलू उपभोक्ता
यूनिट अभी प्रस्ताव
1 से 100 Rs.5.75 Rs.4.60
101 से 200 Rs.6.50 Rs.6.90
201 से 300 Rs.7.25 Rs.8.40
300 से ऊपर Rs.8.00 Rs.8.90
कहां कब जनसुनवाई
1 फरवरी : शेरघाटी, 2 फरवरी : सासाराम, 3 फरवरी : राजगीर, 7 फरवरी : बेगूसराय, 8 फरवरी : कटिहार, 12 फरवरी : मधुबनी, 13 फरवरी : सुपौल, 15 फरवरी : सीवान, 16 फरवरी : मोतिहारी, 20 व 22 फरवरी : पटना।
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता
1 से 50 Rs.5.75 Rs.5.15
51 से 100 Rs.6.00 Rs.6.50
100 से ऊपर Rs.6.25 Rs.7.50
(अभी राज्य सरकार शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 1.48 रुपए प्रति यूनिट व ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को 3.10 रुपए प्रति यूनिट अनुदान दे रही है।)